युवक की मौत मामले में एसपी से जांच करने की गुहार लगाई

युवक की मौत मामले में एसपी से जांच करने की गुहार लगाई

लातेहार जिला के महुआडांड़ में पुलिस कस्टडी में 30 साल के युवक संजय यादव की मौत हो गई।

 परिजन बाल्केश्वर गोप ने बताया कि हत्या के आरोप में पुलिस शाम को उसे गिरफ्तार किया था। अगले दिन लातेहार पुलिस अस्पताल में डेडबॉडी लेकर परिजनों को सूचना दी। बेटे की मौत से बुजुर्ग पिता का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक के परिजन ने कहा घर से अच्छा भला चलकर गया था। मैंने पुलिस से कहा था कि मैं भी साथ चलता हूं, लेकिन उन्होंने कहा कि हम पूछताछ कर भेज देंगे। पता नहीं था ये सब हो जाएगा। परिवार वाले पुलिस की प्रताड़ना से युवक की मौत का आरोप लगा रहे हैं। मिशन बदलाव के भूषण भगत ने मामले में पुलिस अधीक्षक गुमला को बताया कि कस्टडी में डेथ होना जांच का विषय है और पुलिस को जांच कर आरोपियों को जेल भेजने का कार्य करना चाहिए। मृतक के लिए परिजनों ने कहा कि सिसई थाना पूछताछ के लिए घर से ले गई थी। सिसई थाना प्रभारी संतोष सिंह ने बताया कि लातेहार जिला के मामले को लेकर पुलिस संजय यादव को लेकर गई थी।
Previous Post Next Post