गुमला शहर से तीन लड़के बलेनो कार ज एच 01 ई आर 7515 में सवार होकर मादक पदार्थ ब्राउन शुगर बेचे पालकोट की ओर आ रहे हैं। त्वरित कार्रवाई करने पर तीनों व्यक्ति को पकड़ा जा सकता है। इस सूचना पर बसिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नजीर अख्तर के निर्देश अनुसार एक छापामारी टीम का गठन किया गया। इसके बाद पालकोट थाना के मुख्य द्वार गुमला-सिमडेगा मुख्य सडक पर संघन रुप से वहां जांच अभियान प्रारंभ किया गया। उक्त सूचना का सत्यापन बलेनो कर जे एच 01 ई आर 7515 को जाना गेट के सामने रोक कर किया गया। जिसमें सवार तीन लड़कों से पूछ-ताछ करने पर अपना नाम रंजीत कुमार सिंह 21 वर्ष पिता उमेश सिंह चालडेगा डीपाटोली, मोहम्मद वैश 31 वर्ष पिता मोहम्मद इरशाद नायगम टोली आकाश किंडो 21 वर्ष पिता इसराइल किंडो घोडबहार थाना सिमडेगा, जिला सिमडेगा बताया। तीनों युवकों का विधिवत बदन की तलाशी लेने पर तीनों युवकों के पॉकेट से मदक पदार्थ ब्राउन शुगर का पुड़िया को बरामद किया गया। जिसका कुल वजन 9.1 ग्राम है। विधिवत जप्त किया गया। इनसे पूछ-ताछ करने पर बताया कि यह तीनों पालकोट बाजार ब्राउन शुगर बेचने आये थे। इस विशेष छापेमारी दल में बसिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नजीर अख्तर, थाना प्रभारी मोहम्मद जहांगीर, पुलिस अवर निरीक्षक गौतम वर्मा, पुलिस अवर निरीक्षक राम पुकार बैठा समेत आदि थे।