लोहरदगा में बड़ा हादसा कोयल नदी नहाने गए 4 छात्रों मे तीन छात्र डूबा.. तलाश जारी ...

लोहरदगा में बड़ा हादसा कोयल नदी नहाने गए 4 छात्रों मे तीन छात्र डूबा.. तलाश जारी ...

लोहरदगा के चार बच्चे कोयल नदी में नहाने गए थे इस दौरान तीन बच्चे नदी के गहरे बालू में फँस कर डूब गए हैं। बच्चों की तलाश मे स्थानीय गौतखोर जुटे हैं. डूबने वाले छात्र ग्यारहवीं के छात्र हैं। डूबने वाले दो बच्चों के नाम हैं नीलकंठ महली जो लोहरदगा के बरवाटोली का रहने वाला है। जबकि दूसरे का नवनीत भगत है। तीसरे छात्र का नाम आयुष कुमार हैं। चारों छात्र स्कूटी से पहुंचे थे।
बताया जा रहा है कि जब चारों बच्चे स्कूल पहुंचे तब तक स्कूल का गेट बंद हो चुका था और इंट्री नहीं मिली जिसके बाद ये लोग स्कूटी से कोयल नदी में नहाने चले और हादसे के शिकार हो गए।
Previous Post Next Post