कोयल नदी नहाने गया युवक डूबा, तलाश जारी

कोयल नदी नहाने गया युवक डूबा, तलाश जारी

पालकोट थाना क्षेत्र के बागेसेरा गांव के समीप पालकोट निवासी 20 वर्षीय तुषार केशरी के कोयल नदी में नहाने के क्रम में डूब गया।

 समाचार लिखे जाने तक नदी के धार व किनारे में उसके खोजबीन जारी था। जानकारी के मुताबिक • पालकोट के भाजपा नेता मनोज  साव केशरी का पुत्र तुषार केशरी अपने कुछ दोस्तों के साथ घर में  किसी को सूचना दिये बगैर बगेसेरा गांव के समीप कोयल नदी में नहाने गया था। अपराह्न 2 बजे नहाने के क्रम में तुषार केशरी गहरे पानी मे चला गया। और वह गहरे पानी मे जाकर डूब गया। जिसके बाद उसके दोस्तों ने इसकी सूचना परिजनों को दिया।
तुषार केशरी के नदी में डूबने की सूचना पर प्रखंड मुख्यालय में आग की तरह फैल गया। हजारों की संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे। स्थानीय ग्रामीण गोताखोरों ने ढूंढ निकालने का भरसक प्रयास किया। परंतु सफल नही हो पाये। मामले की सूचना पर पहुंचे पालकोट थाना प्रभारी मोहम्मद जहांगीर एनडीआरएफ की टीम को घटनास्थल पर बुलवाने के प्रयास में जुट गये हैं।
Previous Post Next Post