लोहरदगा रेलवे स्टेशन रोड पर बने स्पीड ब्रेकर से ऑटो दुर्घटनाग्रस्त होने से चालक की मौत हो गई। पुलिस की पेट्रोलिंग टीम ने ऑटो चालक को सदर अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने ऑटो चालक को मृत घोषित किया गया।
मृतक की पहचान शहरी क्षेत्र के बाबा मठ निवासी कल्याण सिंह के रूप में हुई। बताया गया कि स्टेशन रोड में बनाए गए स्पीड ब्रेकर की ऊंचाई अधिक होने की वजह से दुर्घटना की संभावना बढ़ गई हैं इधर, जिले के भंडरा प्रखंड अंतर्गत चट्टी कैरो सड़क पर नगजुआ स्वास्थ्य उपकेंद्र के समीप सड़क हादसे में दो बाइक सवार गंभीर रुप से घायल हो गए। जानकारी अनुसार पश्चिम बंगाल के हुगली निवासी टोप्नो राय का पुत्र फोसंतो राय अपना ससुराल झिको छावनीटोली स्थित चरवा उरांव के घर आया हुआ था। वहीं गुरुवार की सुबह वह अपने साला पूसा उरांव के साथ बाइक में सवार होकर नगजुआ जा रहा था। इस क्रम में बाइक सवार अनियंत्रित होकर नगजुआ स्थित एक घर के पिंडा को जोरदार टक्कर दे मारी।