छठ महापर्व को लेकर ट्रेनों में भीड़ शुरू हो गयी है
रांची रेलवे स्टेशन में शुक्रवार को बिहार होकर जानेवाली ट्रेनों में यात्रियों की संख्या बढ़ गयी. दीपावली का त्योहार बीतने के बाद से ही व्रती और उनके परिजन अपने घर जाना शुरू कर देते हैं. शुक्रवार को हटिया-आनंद विहार झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस और मौर्य एक्सप्रेस में भारी भीड़ देखने को मिली. इसके स्लीपर क्लास से लेकर सामान्य श्रेणी के कोच तक में भीड़ रही. शनिवार से यह भीड़ और बढ़ जायेगी. ज्ञात हो कि पांच नवंबर से छठ महापर्व शुरू हो जायेगा. इस दिन नहाय खाय का अनुष्ठान होगा. भीड़ से बचने के लिए कई लोग निजी वाहन से भी अपने घर जाते है. वहीं रेलवे की ओर से स्पेशल ट्रेन भी चलायी गयी हैबसों में जगह नहीं, बुकिंग भी बंद रांची. छठ महापर्व को लेकर बिहार जानेवाली बसों में छह नवंबर तक सीटें लगभग फुल हो गयी है. एडवांस बुकिंग भी बस मालिकों ने लेना बंद कर दिया है. इसका कारण है कि झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासन ने लगभग 350 बसों को चुनाव कार्य के लिए जब्त कर लिया है. सभी बसों को खेलगांव व पुलिस लाइन में रखा गया है. बसों को जब्त कर लेने के कारण यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है. फिलहाल 25 प्रतिशत बसें ही बिहार जा रही हैं. उसमें भी सीट नहीं मिल रही है. मजबूरन निर्धारित सीट से अधिक यात्रियों को ले जाया जा रहा है. इस संबंध में झारखंड प्रदेश बस ऑनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सच्चिदानंद सिंह ने बताया कि लगभग 75 प्रतिशत बसों को प्रशासन ने चुनाव कार्य के लिए पकड़ लिया है