भाजपा के बागी बाटुल और वीरेंद्र मंडल ने नाला से नाम वापस लिया

भाजपा के बागी बाटुल और वीरेंद्र मंडल ने नाला से नाम वापस लिया

झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में नाम वापसी की प्रक्रिया पूरी हो गई। नामांकन वापस लेने वाले प्रमुख चेहरों में भाजपा बागी उम्मीदवार सत्यानंद झा बाटुल और वीरेंद्र मंडल शामिल हैं। पूर्व मंत्री बाटुल और वीरेंद्र मंडल दोनों ने नाला से नामांकन किया था। इस बार भाजपा ने यहां से माधव महतो को उतारा है।

चुनाव के रण में इस बार 1211 उम्मीदवार हैं। पहले चरण की 43 सीटों पर 683 और दूसरे चरण की 38 सीटों पर 528 उम्मीदवार हैं। 2019 विधानसभा चुनाव में 81 सीटों पर 1216 प्रत्याशी थे। इस बार 5 प्रत्याशी कम हैं। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने के. रवि कुमार ने शुक्रवार को बताया कि दूसरे चरण की नाम वापसी के अंतिम दिन 32 प्रत्याशियों ने अपने-अपने नॉमिनेशन वापस लिए। इस फेज के लिए कुल 634 लोगों ने नामांकन भरे थे, जिनमें से 74 के नामांकन-पत्र गलत पाए गए। बचे 560 में से शुक्रवार को 32 प्रत्याशियों ने नाम वापस ले लिए। अब सेकेंड फेज के चुनावी मैदान में 528 उम्मीदवार हैं। बगोदर में सबसे अधिक 4, नाला, जामताड़ा, धनवार और पाकुड़ में 3-3 प्रत्याशियों ने अपने नाम वापस लिए । 
Previous Post Next Post