जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन ने मुख्य सचिव को भेजा ईमेल

जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन ने मुख्य सचिव को भेजा ईमेल

आरजी कर मेडिकल कॉलेज में थ्रेट कल्चर मामले में कॉलेज काउंसिल की ओर से दोषी ठहराये गये जूनियर डॉक्टरों व छात्रों ने वेस्ट बंगाल जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन के नाम से संगठन बनाया है

. आरजी कर कांड को लेकर आंदोलन कर रहे वेस्ट बंगाल जूनियर डॉक्टर्स फ्रंट से मुकाबले के लिए इस संगठन को तैयार किया गया है. बताया जा रहा है कि यह तृणमूल कांग्रेस समर्थित संगठन है. अब थ्रेट कल्चर मामले में दोषी पाये गये जूनियर डॉक्टरों का कहना है कि वे खुद इसके शिकार है. वेस्ट बंगाल जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन की ओर से राज्य के मुख्य सचिव मनोज पंत को ईमेल भेजा गया है. ईमेल में एसोसिएशन ने आठ मांगें रखीं. इसमें मांग की गयी है कि उनके संगठन के सदस्यों को भी राज्यस्तरीय टास्क फोर्स सहित सभी सरकारी समितियों में शामिल किया जाये. गौरतलब है कि • ग्रेट कल्चर के आरोप पर आरजी कर के 51 चिकित्सकों को दोषी बताते हुए कॉलेज से निलंबित कर दिया गया था. ERS हालांकि हाइकोर्ट द्वारा इस आदेश पर रोका लगा दिया गयी है

जूनियर डॉक्टर्स फ्रंट पर निशाना:
थ्रेट कल्चर के आरोप में शामिल जूनियर डॉक्टरों ने जूनियर डॉक्टर्सफ्रंट के फंड के स्रोत की जांच कराये जाने की मांग की है. उक्त संगठन को आंदोलन चलाने के लिए करोड़ों रुपये का चंदा मिला है. ईमेल में लिखा गया है कि अभया के नाम पर चंदा वसूली की गयी है. इस बड़ी रकम के स्रोत और खर्च के उद्देश्य की उचित जांच की मांग की गयी है. ईमेल में लिखा है कि जिस तरह से एकतरफा व आधारहीन तरीके 51 जूनियर डॉक्टरों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की गयी थी, वह निंदनीय है.
Previous Post Next Post