टाटा और एयरबस भारत में बनायेंगे सैन्य विमान

वडोदरा. टाटा और एयरबस पहली बार भारत में सैन्य विमान बनायेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और स्पेन के उनके समकक्ष पेड्रो सांचेज ने सोमवार को वडोदरा में 'टाटा एडवांस्ड सिस्टम लिमिटेड- एयरबस' केंद्र का उद्घाटन किया. यहां सी-295 सैन्य विमानों का निर्माण किया जायेगा. मोदी ने कहा कि यह केंद्र 'हमारे 'मेक इन इंडिया, मेक फॉर द वर्ल्ड' मिशन को बढ़ावा देगी.