गैंगरेप के बाद कर दी थी युवती की हत्या प्रेमी सहित दो आरोपियों को पुलिस ने दबोचा

गैंगरेप के बाद कर दी थी युवती की हत्या प्रेमी सहित दो आरोपियों को पुलिस ने दबोचा

रांची। रांची के खरसीदाग के डुगंरी चापाटोली में 23 अक्टूबर को अज्ञात युवती का शव मिला था। उसकी पहचान गुमला के बसिया थाना क्षेत्र के तेतरा ग्राम निवासी युवती के रुप में हुई। युवती के मोबाइल के आधार पर पुलिस ने उसकी बहन को बुलाया तो बहन ने उसकी पहचान की। उसके बाद पुलिस ने अनुसंधान कर हत्या के दो आरोपित अरमदीप उर्फ छोटू और सोनू नायक उर्फ मेंडी को गिरफ्तार किया। जबकि मामले में तीसरा आरोपित फरार है।
 

अमरदीप उर्फ छोटू से युवती का प्रेम संबंध था, वह उस पर शादी का दबाव बना रही थी, लेकिन वह उससे शादी नहीं करना चाहता था, इसी कारण उसने अपने दोस्तों और युवती के साथ मिलकर पार्टी की। इसी दौरान युवती  को भी नशा कराया। सामूहिक दुष्कर्म के बाद पत्थर और लाठी-डंडा से वार कर हत्या कर दी। आरोपितों के निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त खून लगे पत्थर को जब्त किया गया है। यह जानकारी एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने सोमवार को दी। इस दौरान मुख्यालय- वन डीएसपी अमर पांडेय और खरसीदाग ओपी प्रभारी भवेश कुमार उपस्थित थे। घटनास्थल से पुलिस ने खून लगा पत्थर, खून लगा बांस की लाठी, कम्बल, बेड सिट, शराब की खाली बोतल, सिगरेट के टुकड़े, चिलम बरामद किया गया है। 23 अक्टूबर को जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के बसारगढ़ निवासी अनिल कुमार राय ने डुगंरी चापाटोली स्थित अपनी जमीन पर अज्ञात युवती का शव पाये जाने की सूचना मिलने के खरसीदाग ओपी में आवेदन दिया था, उसी के आधार पर अज्ञात महिला की हत्या किये जाने संबंधी कांड दर्ज किया गया था। युवती के हाथ में सूरज का नाम का टैंटू बना हुआ था। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद मामले का अनुसंधान प्रारंभ किया गया।रांची। रांची के ओरमांझी थाना पुलिस ने मेड इन यूएसए लिखा पिस्टल के साथ दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों में जितेश कुमार और संतोष पाठक शामिल है। इनके पास से एक मेड इन यूएसए लिखा पिस्टल, दो गोली, मैगजीन, एक फोर्ड का इको स्पोर्ट कार, दो मोबाइल और 11 हजार 500 रुपये सहित अन्य सामान बरामद किये गये हैं। एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने सोमवार को बताया कि गुप्त सूचना मिला था कि एक काला रंग का फोर्ड कार में अवैध हथियार लेकर दो तीन अपराधी रात्रि में ओयना पिठोरिया ईरबाओरमांझी पथ पर आते जाते हैं। प्राप्त सूचना के बाद सिल्ली डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम ने कार्रवाई करते हुए ओरमांझी से दो अपराधियों को गिरफ्तार किया। जितेश के खिलाफ पूर्व से चार और संतोष के खिलाफ तीन मामले दर्ज हैं।   
Previous Post Next Post