लातेहार निवासी उपेंद्र लोहरा उम्र 28 साल, को दिनांक 8 अगस्त को सीने में गोली लगी और फेफड़े को डैमेज करते हुए स्पाइनल कॉर्ड में जा फसी। मरीज़ की हालत काफ़ी गंभीर थी उन्हें आयी सी यू में रखा गया और उनके क्रिटिकल कंडीशन में सुधार होने के बाद बुलेट निकालने के लिए ओपरेन की प्लानिंग की गई है। न्यूरो सर्जरी विभाग के HOD डॉ आनन्द प्रकाश के नेतृत्व में हमने इसका सफल ऑपरेशन किया गया ज्ञात हो की या बुलेट स्पाइनल कॉर्ड को डैमेज कर रही थी जिसके कारण वह चलने में असमर्थ था ऑपरेशन के बाद पेशेंट की स्थिति अभी अच्छी है I