जामताड़ा : जामताड़ा से भाजपा कैंडिडेट सीता सोरेन पर मंत्री इरफान अंसारी के बयान मामले में अब राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग की भी इंट्री हो गयी है। आयोग ने इस मामले में जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी के बयान को अमर्यादित माना है। बयान मामले पर राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग ने झारखंड के मुख्य सचिव एल ख्यांगते, पुलिस महानिदेशक अजय कुमार सिंह, प्रधान सचिव- गृह वंदना डाडेल, जामताड़ा उपायुक्त कुमुद सहाय और पुलिस अधीक्षक, जामताड़ा एहतेशाम वकारीब को नोटिस जारी किया है। इनसे 03 दिनों में जांच कर रिपोर्ट देने को कहा गया है। समय पर रिपोर्ट नहीं देने पर संबंधित लोगों को समन जारी किये जाने की भी बात कही है।
सीता सोरेन पर इरफान अंसारी की टिप्पणी को लेकर राष्ट्रीय अनुसूचित आयोग गंभीर, मुख्य सचिव और डीजीपी से मांगा जवाब
byAaj ka taja khabar
Published on
0