इंडिया गठबंधन में बोकारो और धनबाद सीट पर मंथन जारी

इंडिया गठबंधन में बोकारो और धनबाद सीट पर मंथन जारी

इंडिया गठबंधन में कांग्रेस अब तक 28 सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर चुकी है. 

लेकिन अब भी धनबाद व बोकारो सीट से पार्टी प्रत्याशी की घोषणा नहीं हुई है. पार्टी सूत्रों के अनुसार, इन सीटों पर प्रत्याशी के नाम को लेकर कवायद चल रही है. इसकी घोषणा कभी भी हो सकती है. भाजपा नेता व धनबाद के पूर्व मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल को कांग्रेस में शामिल कर धनबाद से टिकट देने को लेकर चर्चा चल रही है. वहीं बोकारो सीट से कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राजेश ठाकुर का नाम सबसे आगे चल रहा है. इंडिया गठबंधन में झामुमो अब तक अपने कोटे के 43 सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर चुका है. हालांकि अभी भी इंडिया गठबंधन में माले के साथ रास्ता निकालने की कवायद चल रही है. माले ने तीन सीट पर प्रत्याशी उतार दिया है. इसमें निरसा, धनवार और सिंदरी शामिल है. 
Previous Post Next Post