प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को देश के छह करोड़ बुजुर्गों को दीपावली का विशेष उपहार दिया. धनतेरस और 9वें आयुर्वेद दिवस पर उन्होंने 70 साल और उससे ज्यादा उम्र के लोगों के लिए पांच लाख रुपये का मुफ्त इलाज की सुविधा लॉन्च की. प्रधानमंत्री ने करीब 12,850 करोड़ रुपये की स्वास्थ्य क्षेत्र से संबंधित कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया. इस मौके पर मोदी ने कहा कि इस साल के आम चुनावों के दौरान उन्होंने वादा किया था कि 70 वर्ष और उससे अधिक उम्र के लोगों को आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत लाया जायेगा. धनवंतरी जयंती के दिन ये गारंटी पूरी हो रही है. उन्होंने कहा कि जब तक देश का गरीब और मध्यम वर्ग महंगे इलाज के बोझ से मुक्त नहीं हो जाता, तब तक वह चैन से नहीं बैठेंगे. मोदी ने कहा कि देश भर में 14,000 से अधिक प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि केंद्र संचालित हैं, जहां दवाएं 80 प्रतिशत छूट पर उपलब्ध हैं. इस दौरान दिल्ली के ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ आयुर्वेद में मोदी ने सीनियर सिटीजन को आयुष्मान वय वंदन कार्ड भी सौंपा.
Tags:
india jharkhand other