विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर पाकुड़िया बीडीओ ने बैठक कर दिए कई दिशा निर्देश

जागता झारखण्ड संवाददाता पाकुड़िया (पाकुड़) प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार पाकुड़िया में मंगलवार को प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ सोमनाथ वनर्जी एवं बीपीआरओ त्रिदीप कुमार शील ने सभी पंचायत सचिव के साथ एक बैठक कर कई दिशा निर्देश दिया


 प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ वनर्जी ने विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर स्वीप कार्यक्रम के तहत प्रखंड के सभी मतदान केंद्रों में मतदान केंद्र के भवन, केंद्रीय सुरक्षा बलों की रहने की आवासीय व्यवस्था, शौचालय की व्यवस्था, पेयजल की व्यवस्था, दिव्यांगो के लिए रेम्प, बिजली एवं मतदान केंद्र तक पहुंचने के लिए सड़क आदि की व्यवस्थाओं का निर्देश दिया। मौके पर सहायक अभियंता रोहित कुमार गुप्ता, कनीय अभियंता लालू रविदास, जनसेवक एवं पंचायत सचिव मौजूद थे।