लाउडस्पीकर के माध्यम से प्रचार सिर्फ सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक
अमित कुमार, निर्वाची पदाधिकारी, 72-लोहरदगा (एसटी) विधानसभा क्षेत्र-सह-अनुमण्डल पदाधिकारी, लोहरदगा ने कहा कि विधानसभा आम निर्वाचन, 2024 अंतर्गत अभ्यर्थियों द्वारा नाम वापसी का आज बुधवार को अंतिम दिन रहा जिसमें किसी भी अभ्यर्थी द्वारा नाम वापस नहीं लिया गया। निर्वाचन में अभ्यर्थी के रूप में शामिल होने के लिए कुल 18 लोगों ने नामांकन दाखिल किया था जिसमें एक अभ्यर्थी का नामांकन अधूरा भरे जाने के कारण स्क्रूटनी के पश्चात् अस्वीकृत हो गया था। इस प्रकार अब अभ्यर्थी के रूप कुल 17 प्रत्याशी इस निर्वाचन में शामिल हो सकेंगे। उक्त जानकारी निर्वाची पदाधिकारी, 72-लोहरदगा (एसटी) विधानसभा क्षेत्र-सह-अनुमण्डल पदाधिकारी, लोहरदगा द्वारा आज अनुमण्डल कार्यालय, लोहरदगा में प्रेस ब्रीफिंग के माध्यम से दी गई। अनुमण्डल पदाधिकारी ने बताया कि प्रत्याशी निर्वाचन की तिथि 13 नवंबर 2024 से 48 घंटे पूर्व तक अपना प्रचार-प्रसार लाउडस्पीकर के माध्यम से कर सकते हैं। रात्रि 10 बजे से सुबह 6 बजे तक लाउडस्पीकर के माध्यम से प्रचार-प्रसार अभ्यर्थी नहीं कर सकेंगे। सभी 17 अभ्यर्थियों के बीच आज चुनाव प्रतीक चिन्ह आवंटित कर दिया गया है। इनमें राष्ट्रीय और राज्यस्तरीय राजनैतिक दलों के 03, रजिस्ट्रीकृत राजनैतिक दलों के 06 और अन्य अभ्यर्थियों की संख्या 08 है।
अभ्यर्थी व उनको आवंटित प्रतीक चिन्ह👇
01. नीरू शांति भगत, आजसू पार्टी-केला
02. यशपाल भगत, बहुजन समाज पार्टी-हाथी
03. रामेश्वर उराँव, इंडियन नेशनल काँग्रेस-हाथ
04. अनिल कुमार भगत-हान्डी
05. अवधेश उराँव - हॉकी और बॉल
06. किशोर उराँव - कैंची
07. पवन तिग्गा - सेब
08. बिहारी भगत - फलों से युक्त टोकरी
09. राजपति देवी - अलमारी
10. बिरेन्द्र उराँव - बल्ला
11. बृज मोहन उराँव - हारमोनियम
12. रमेश उराँव - एयरकंडीशनर
13. राजेश लोहरा - बल्लेबाज
14. रामेश्वर लोहरा - अंगूठी
15. संतोष भगत - बैटरी टार्च
16. सनीया उराँव - ऑटो-रिक्शॉ
17. सोमा उराँव - फुटबॉल खिलाड़ी
_आज के प्रेस ब्रीफिंग मे सहायक निर्वाची पदाधिकारी, 72-लोहरदगा (एसटी) विधानसभा क्षेत्र-सह-अंचल अधिकारी किस्को अजय कुमार, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी शिवनंदन बड़ाईक समेत अन्य उपस्थित थे।_