बेंगलुरु भगदड़ मामला: RCB, KSCA और DNA नेटवर्क्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज, 11 की मौत

बेंगलुरु भगदड़ मामला: RCB, KSCA और DNA नेटवर्क्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज, 11 की मौत

 

RCB IPL ट्रॉफी

बेंगलुरु, 5 जून 2025। 

एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की पहली आईपीएल ट्रॉफी जीत का जश्न एक दर्दनाक हादसे में तब्दील हो गया। समारोह के दौरान मची भगदड़ में 11 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए। अब इस मामले में बड़ा एक्शन हुआ है। कब्बन पार्क पुलिस स्टेशन ने RCB टीम, कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (KSCA) और DNA नेटवर्क्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।


पुलिस ने स्वतः संज्ञान लेते हुए दर्ज की FIR


इस मामले में बेंगलुरु सेंट्रल DCP शेखर एच. टेकेन्नावर ने बताया कि यह एफआईआर स्वतः संज्ञान (Suo Motu) लेते हुए दर्ज की गई है। समारोह की अव्यवस्थित योजना और सुरक्षा व्यवस्था की चूक के कारण हालात बिगड़ते चले गए।


पुलिस ने पहले ही दी थी चेतावनी


5 जून को आयोजित इस कार्यक्रम को लेकर बेंगलुरु पुलिस ने पहले ही राज्य सरकार को सुझाव दिया था कि इसे रविवार को रखा जाए ताकि ट्रैफिक और सुरक्षा को प्रभावी रूप से नियंत्रित किया जा सके। लेकिन कथित तौर पर सरकारी दबाव के कारण आयोजन उसी दिन किया गया, जिससे भीड़ बेकाबू हो गई और भगदड़ मच गई।


किन धाराओं में दर्ज हुआ केस?


कर्नाटक पुलिस ने मामले में भारतीय दंड संहिता (IPC) की गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया है:


धारा 105 – गैर-इरादतन हत्या

धारा 125(12) – जीवन या व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालना

धारा 142 – गैरकानूनी जमावड़ा

धारा 121 – अपराध के लिए उकसाना

धारा 190 – सामूहिक जिम्मेदारी


सरकार की भूमिका पर उठ रहे सवाल


इस हादसे के बाद सरकार की भूमिका भी संदेह के घेरे में है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, लगातार ड्यूटी के कारण सुरक्षा कर्मी अत्यधिक थक चुके थे, जिससे भीड़ नियंत्रण में असफलता हुई। फिलहाल, इस दर्दनाक घटना की गंभीर जांच जारी है और जिम्मेदारों पर कड़ी कार्रवाई की मांग उठ रही है।

Previous Post Next Post