झारखंड में सरकारी दवाइयों की लापरवाही सामने आई
झारखंड के गढ़वा जिले में सरकारी स्वास्थ्य योजनाओं के तहत वितरित की जाने वाली दवाइयां खुले में फेंकी जाने का मामला सामने आया है। यह घटनाक्रम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास घटित हुआ, जहां सड़क किनारे अल्बेन्डाजोल और फोलिक एसिड टैबलेट्स पड़ी मिलीं। इन दवाइयों का मिलान जांच में रंका स्वास्थ्य केंद्र से किया गया।
सिविल सर्जन डॉ. अशोक कुमार ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर पहुंचकर तुरंत जांच शुरू की। उन्होंने बताया कि अल्बेन्डाजोल टैबलेट्स एक्सपायर हो चुकी थीं, जबकि फोलिक एसिड टैबलेट्स का इस्तेमाल अगस्त 2025 तक किया जा सकता था। सिविल सर्जन ने जांच के लिए एक टीम गठित की है और रिपोर्ट दो दिन में मांगी है।
सख्त कार्रवाई की चेतावनी
सिविल सर्जन ने साफ कहा है कि इस मामले में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और इस तरह की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।