आरजी कर अस्पताल में दुष्कर्म और हत्या की शिकार प्रशिक्षु चिकित्सक को इंसाफ दिलाने के लिए जूनियर डॉक्टरों का एक खेमा मुखर हो गया है
जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन ने जल्द जांच खत्म करने और इंसाफ की मांग की है. इसके साथ ही सरकारी अस्पतालों में रोगी सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार की मांग को लेकर नौ नवंबर को एसोसिएशन ने एक नागरिक सम्मेलन बुलाया है. संस्था के सदस्यों ने बताया कि यह नागरिक सम्मेलन चिकित्सक की मृत्यु के तीन माह होने और उसे इंसाफ न मिलने के मुद्दे को लेकर आयोजित किया जायेगा. जूनियर डॉक्टर श्रीश चक्रवर्ती ने बताया कि नौ नवंबर को उत्तर कोलकाता में आरजी कर अस्पताल के पास स्थित एक थिएटर में नागरिक सम्मेलन बुलाया गया है. इस दिन सम्मेलन में कोलकाता समेत उत्तर बंगाल, मेदिनीपुर, बर्दवान के सभी मेडिकल कॉलेजों के जूनियर डॉक्टरों के अलावा राज्य के कई जाने-माने वरिष्ठ चिकित्सक शामिल होंगे.