प्रतिनिधि, चतरा
चतरा विधानसभा सीट पर चतरा के पूर्व विधायक जनार्दन पासवान को एनडीए के घटक दल लोजपा (आर) ने अपना प्रत्याशी बनाया है. पार्टी सुप्रोमो चिराग पासवान ने उन्हें पार्टी का सिंबल प्रदान किया, जनार्दन पासवान 24 अक्तूबर को नामांकन पत्र दाखिल करेंगे,
गौरतलब है कि श्री पासवान चतरा से दो चार विधायक रह चुके हैं, 2019 के चुनाव में श्री पासवान भाजपा प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़े थे. इस बार भी भाजपा से टिकट के लिए लगे हुए थे, लेकिन चतरा सीट लोजपा के खाते में चाली गयी. इसके बाद श्री पासवान ने भाजपा छोड़ लोजपा (आर) का दामन थामा.