कांग्रेस ने पहले चरण के चुनाव के लिए सोमवार देर रात 21 प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है. हटिया से अजयनाथ शाहदेव को उम्मीदवार बनाया है. इस सीट को लेकर सस्पेंस बना था. वहीं, खिजरी से विधायक राजेश कच्छप और मांडर से शिल्पी नेहा तिकीं को उम्मीदवार बनाया है. पार्टी ने पहले चरण की सूची में अपने 15 सीटिंग विधायकों को टिकट दिया है. इसमें झाविमो से शामिल होनेवाले प्रदीप यादव का नाम भी शामिल है. वहीं, जयप्रकाश भाई पटेल को मांडू से उम्मीदवार बनाया है.
वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव को लोहरदगा व पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ अजय कुमार को जमशेदपुर पूर्वी से उम्मीदवार बनाया गया है. मंत्री बन्ना गुप्ता को जमशेदपुर पश्चिमी से टिकट दिया गया है. वहीं पूर्व मंत्री बादल पत्रलेख को जरमुंडी से मौका दिया गया है. जेल में बंद पूर्व मंत्री आलमगीर आलम की सीट पर अब तक प्रत्याशी तय नहीं हुआ है. सोमवार देर शाम नयी दिल्ली में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई. इसमें कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल, मुकुल वासनिक, अजय माकन सहित कई आला नेताओं के साथ प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर, प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, विधायक दल के नेता रामेश्वर उरांव व स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्य शामिल थे.