कर्ज चुकाने में असमर्थ महादलित महिला ने मंगलवार को कोसी सड़क पुल से नदी में छलांग लगा कर आत्महत्या करने का प्रयास किया. महिला को मछुआरों ने डूबने से बचा लिया.घटना शाम 4.35 बजे के करीब की बतायी जा रही है
पुलिस महिला को कुरसेला थाना लायी.महिला पूनम देवी (45) पति स्व बाबू लाल ऋषि भागलपुर जिला के नवगछिया थाना क्षेत्र के मुमताज नगर की निवासी है.महिला ने नदी में छलांग लगा कर आत्महत्या करने के पीछे बंधन बैंक का ग्रुप लोन सहित अन्य कर्ज को चुकता नहीं करना बताया.उसने बताया कि दो वर्ष पूर्व ग्रुप लोन से एक लाख राशि का कर्ज लिया था. कर्ज का आधा राशि 50 हजार चुकता किया था. शेष राशि चुकता करने में वह असमर्थ हो रही थी. बैंक के कर्ज का ब्याज की राशि बढ़ कर 88 हजार से एक लाख के करीब हो गया था.कर्जदारों की राशि चुकता करने का उस पर दबाव बढ़ गया था.महिला के पति की एक वर्ष पूर्व मौत हो चुकी है. उसने किसी तरह दो बेटी का विवाह किया है.थाना पुलिस ने महिला को बरामद कर उनके निकट परिजनों को सुपुर्द कर दिया.