रिम्स : पीजी स्टूडेंट्स से की गयी पूछताछ

रिम्स : पीजी स्टूडेंट्स से की गयी पूछताछ

रांची, हड्डी विभाग के पीजी स्टूडेंट की मौत की जांच को लेकर टीम ने गुरुवार को विद्यार्थियों से पूछताछ की. हॉस्टल के विद्यार्थियों से पूरे मामले की लिखित जानकारी ली गयी. विद्यार्थियों ने बताया कि गिरने की आवाज मिलने पर वाह घटनास्थल पर पहुंचे. इससे पूर्व क्या हुआ, इसकी जानकारी उन्हें नहीं है. वहाँ, सीसीटीवी में भी महिला के सिर्फ आने का फुटेज मिला है. अब टीम जांच के सभी बिंदुओं पर विचार करने के बाद शुक्रवार को अपनी रिपोर्ट प्रबंधन को सौंपेगी. यहां बता दें कि 21 अक्तूबर को हॉस्टल संख्या चार से हड्डी विभाग के पीजी स्टूडेंट और एक महिला गिर गयी थी. इलाज के लिए दोनों की रिम्स के ट्रॉमा सेंटर लाया गया था, जहां इलाज के क्रम में पीजी स्टूडेंट की मौत हो गयी थी. कहीं, महिला को कमर और हाथ में चोट आयी थी. इसके बाद उनका इलाज रिम्स में चल रहा है.

Previous Post Next Post