झामुमो ने खूंटी में बदला प्रत्याशी, रामसूर्य को टिकट

झामुमो ने खूंटी में बदला प्रत्याशी, रामसूर्य को टिकट

सरायकेला से गणेश माली को उतारा, चंपाई सोरेन से होगा मुकाबला
झारखंड मुक्ति मोचों की ओर से गुरुवार को प्रत्याशियों की चौथी लिस्ट जारी की गयी, पार्टी ने सरायकेला सीट से गणेश महाली को प्रत्याशी बनाया है. महाली हाल ही में भाजपा से झामुमो में शामिल हुए हैं, उनका मुकाबला भाजपा के चंपाई सोरेन से होगा, दूसरी और पार्टी ने खूंटी सीट से अपना प्रत्याशी बदल दिया है. बुधवार को जारी सूची में खूंटी से स्नेहलता कंडुलना को उम्मीदवार बनाया गया था. गुरुवार को उनकी जगह रामसूर्य मुंडा को टिकट दे दिया गया. इसके साथ ही झामुमो ने अब तक 42 प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. हालांकि जामा सीट को अभी भी होल्ड पर रखा गया है. जामा में दूसरे चरण में चुनाव है. पार्टी की ओर से बताया गया कि एक-दो दिनों में जामा सीट से भी प्रत्याशी घोषित कर दिया जायेगा.
Previous Post Next Post