*चतरा :* सिमरिया थाना अंतर्गत नवाटांड़ में अबुआ आवास योजना की पहली किश्त में 5 हजार कमीशन जबरन लेने मामले में एसीबी में पंचायत सचिव खुशबू लता को गिरफ्तार किया है। एसीबी में खुशबू लता को पैसा लेते रंगेहांथ पकड़ा है। एसीबी की टीम खुशबू लता को लेकर हजारीबाग के लिए निकल चुकी है।
Tags:
jharkhand