उद्घाटन अवसर पर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए उपायुक्त डॉ. कुमार ताराचंद ने कहा कि “मार्शल आर्ट केवल एक खेल नहीं, बल्कि शारीरिक और मानसिक फिटनेस को मजबूत बनाने का श्रेष्ठ साधन है। ताइक्वांडो जैसे खेल बच्चों और युवाओं में अनुशासन, आत्मविश्वास और फोकस की क्षमता विकसित करते हैं।”
वहीं, जिला परिषद अध्यक्ष रीना कुमारी ने भी खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया और बताया कि वे स्वयं भी ताइक्वांडो खिलाड़ी रह चुकी हैं। उन्होंने कहा कि “ताइक्वांडो आत्मरक्षा के साथ-साथ आत्मबल और आत्मनिर्भरता का प्रतीक है। सरकार अन्य खेलों की तरह ताइक्वांडो को भी सहयोग प्रदान करेगी, ताकि खिलाड़ी जिला और राज्य स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकें।”
प्रतियोगिता में जिले भर के खिलाड़ियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और शानदार प्रदर्शन किया। आयोजन समिति ने बताया कि ऐसे कार्यक्रम युवाओं को खेल भावना और फिटनेस के प्रति जागरूक बनाने में अहम भूमिका निभाते हैं।
इस अवसर पर जिला उपायुक्त डॉ. कुमार ताराचंद और जिला परिषद अध्यक्ष रीना कुमारी का स्वागत डिवाइन पब्लिक स्कूल, चांदलासो कुरु द्वारा किया गया एवं यतिराज डिवाइस स्पार्क द्वारा संस्कृति कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम में माइक संचालन एच.एस. इंपीरियल पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर इरशाद अंसारी एवं प्रिंसिपल वसीम अंसारी ने संयुक्त रूप से किया।
इसके साथ ही कई शिक्षण संस्थानों के प्राचार्य और खेल जगत से जुड़े लोग भी मौजूद रहे। इनमें डिवाइन पब्लिक स्कूल चांदलासो कुरु के प्रिंसिपल ज्ञान गंगा सिंह, डिवाइन पब्लिक स्कूल बारीडीह के प्रिंसिपल आनंदीप सिंह, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर सालगी के प्रिंसिपल मनोहर साहू और झारखंड ताइक्वांडो कोच सकील अंसारी शामिल रहे।
इस आयोजन को सफल बनाने में लोहरदगा ताइक्वांडो सेक्रेट्री अजय महतो और जिला ज्वाइंट सेक्रेट्री अरविंद यादव का विशेष योगदान रहा।