लोहरदगा न्यूज, 11 अप्रैल 2025: झारखंड के लोहरदगा जिले से एक बड़ी दुर्घटना की खबर सामने आई है। सेन्हा थाना क्षेत्र के बक्सीडीपा गांव के समीप एक पोकलेन मशीन लदा ट्रक बिजली की हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया। इस हादसे में ट्रक पूरी तरह से जलकर खाक हो गया।
हालांकि, राहत की बात यह रही कि ट्रक चालक और उपचालक ने सूझबूझ दिखाते हुए समय रहते वाहन से कूदकर अपनी जान बचा ली।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक जैसे ही बक्सीडीपा के पास पहुंचा, ऊपर से गुजर रही बिजली की तार से उसका संपर्क हो गया। इसके तुरंत बाद ट्रक में आग लग गई और देखते ही देखते वाहन जलकर राख हो गया।
सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन ट्रक को भारी नुकसान हुआ है।