चाईबासा पुलिस और सीआरपीएफ का संयुक्त अभियान में नक्सलियों के डम्प से बरामद हुई हथियार और गोलियां

चाईबासा पुलिस और सीआरपीएफ का संयुक्त अभियान में नक्सलियों के डम्प से बरामद हुई हथियार और गोलियां

चाईबासा पुलिस और सीआरपीएफ के संयुक्त अभियान दल ने मंगलवार को कराईकेला थाना क्षेत्र के केराबीर पहाड़ी की उत्तरी तलहटी में कुर्जुली गांव के बांद्रागाड़ा टोला के समीप दो नक्सल डम्प का सफल सर्च अभियान चलाया। इस दौरान तीन पीस एसएलआर मैगजीन और 125 पीस 7.62 एमएम एसएलआर की गोलियां बरामद की गईं। 

यह जानकारी चाईबासा पुलिस द्वारा जारी की गई। पुलिस ने बताया कि यह अभियान नक्सल गतिविधियों पर नियंत्रण पाने के उद्देश्य से चलाया गया था। बरामद सामान से यह स्पष्ट होता है कि नक्सली संगठन अपने कार्यों के लिए हथियारों का भंडार जमा कर रहा है। पुलिस ने इस कार्रवाई को सफल बताते हुए क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ाने और नक्सलियों के खिलाफ कड़े कदम उठाने की प्रतिबद्धता जताई है।

Previous Post Next Post