विजया रहाटकर बनीं राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष

विजया रहाटकर बनीं राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष

राजस्थान में बीजेपी की सह-प्रभारी विजया रहाटकर राष्ट्रीय महिला आयोग की नयी अध्यक्ष नियुक्त की गयी है. रहाटकर इससे पहले 2016 से 2021 तक महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रह चुकी है. सामाजिक कार्यों में उनकी भूमिका को देखते हुए उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी गयी है. वहीं, अर्चना मजूमदार को राष्ट्रीय महिला आयोग का सदस्य नियुक्त किया गया है. केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की ओर जारी प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक, रहाटकर इस पद पर तीन साल या 65 वर्ष की आयु तक (जो भी पहले हो) के लिए नियुक्त किया गया है. वह आयोग की नौवीं अध्यक्ष है.
Previous Post Next Post