जागता झारखंड ब्यूरो साहिबगंजः नगर थाना परिसर में कालीपूजा एवं छठ पूजा को लेकर रविवार को शांति समिति की बैठक सदर अनुमंडल पदाधिकारी अंगार नाथ स्वर्णकार की अध्यक्षता में हुई।जिसमें नगर थाना क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित हुए।
वही इस बैठक में मुख्य रूप से एसडीपीओ किशोर तिर्की एवं आरपीएफ व जीआरपी के पुलिस अधिकारी शामिल हुए। इस दौरान शांति समिति सदस्यों ने सौहार्दपूर्ण कालीपूजा एवं छठ पूजा मनाने में एक दूसरे को सहयोग करने की बात कही गई। वही समिति सदस्यों ने अपनी समस्या से जुड़े बातों को लोगों ने रखा। सभी की बातों को सुनकर समाधान की दिशा में सहयोग करने की बात प्रशासन की ओर से कहा गया। सदर अनुमंडल पदाधिकारी साहिबगंज अंगार नाथ स्वर्णकार ने कहा कि किसी भी धर्म या समुदाय को ठेस पहुंचाने वाले पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। किसी प्रकार का अफवाह - सोशल मीडिया या अन्य माध्यम से - फैलने की कोशिश करने वालों व - शांति व्यवस्था भंग करने का प्रयास - करने वालों से पुलिस शक्ति से = निपटेगी। इस दौरान प्रतिमा - विसर्जन को 03 नवंबर को संध्या - 05 बजे के पहले विसर्जन करने - की बात कही गई। वही घाट पर - विसर्जन को लेकर कहा गया नगर - परिषद की ओर से पर्याप्त लाइट - की व्यवस्था रहेगी। आगे कहा इस बार चुनाव आचार संहिता लागू है, इसलिए भी पूजा समिति के लोग इस पर ध्यान विशेष रूप से रखना है। उन्होंने बताया कि संवेदनशील इलाकों व हर चौक चौराहों पर पुलिस बल की तैनाती रहेगी। कहा कि हाई कोर्ट के निर्देश के अनुसार डीजे पर प्रतिबंध रहेगा। शराब पीने वालों से प्रशासन शक्ति से निपटेगी। मौके पर अंचलाधिकारी साहिबगंज बासुकीनाथ टुडू, नगर प्रबंधक वीरेश कुमार, शान्ति समिति सदस्य मोहम्मद अनवर अली, कमल कुमार महावर, कालिदास पाठक, कुमार दीपांशु, कैलाश प्रसाद शाह, गौतम कुमार ताती, देव कुमार ओझा, विक्रम कुमार दास, कौशल किशोर ओझा, उपेंद्र राय, नित्यानंद गुप्ता, शिव कुमार हरी, रवि कुमार, जयप्रकाश सिन्हा, सुनील कुमार सिन्हा, मोहम्मद कलीमुद्दीन , राजीव चौधरी गोपाल चोखानी सहित अन्य मौजूद थे।