छठ में ट्रेनों में नहीं मिल रही, आरक्षित सीट, लोग परेशान

छठ में ट्रेनों में नहीं मिल रही, आरक्षित सीट, लोग परेशान

छठ पूजा में रांची से बिहार, यूपी, दिल्ली सहित अन्य शहरों के लिए ट्रेन में आरक्षित वर्थ नहीं मिल रहा है. जिसके कारण लोग परेशान हैं एवं अन्य विकल्प तलाश रहे हैं. ट्रेन संख्या 18624 हटिया-इस्लामपुर में 02 नवंबर को स्लीपर में 98, थ्री ई में 43 व थर्ड एसी में 73 वेटिंग है. 03 नवंबर को स्लीपर में 142, श्री ई में 42 व थर्ड एसी में 93 वेटिंग है. 04 नवंबर को स्लीपर में 114, थ्री- ई में 45 व थर्ड एसी में 80 वेटिंग है. ट्रेन संख्या 18622 हटिया-पटना पाटलिपुत्रा में 02 नवंबर को स्लीपर में 86 व थर्ड एसी में 39 वेटिंग है, वहीं 03 नवंबर को स्लीपर में 99, थर्ड एसी में 52 वेटिंग है. 04 नवंबर को स्लीपर में 85 व थर्ड एसी में 53 वेटिंग है.

ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेगी: 
रेलखंड पर परिचालन चाधित होने के कारण ट्रेनें अगले आदेश तक परिवर्तित मार्ग से चलेंगी.
Previous Post Next Post