स्वर्ण महल ज्वेलर्स में सभी तरह के आभूषण

स्वर्ण महल ज्वेलर्स में सभी तरह के आभूषण

स्वर्ण महल ज्वेलर्स हजारीबाग पैगोडा चौक ओकनी रोड में स्थित है

प्रतिष्ठान के मालिक संजय कुमार ने बताया कि सौ प्रतिशत सर्टिफाइड किसना ब्रांड की डायमंड ज्वेलरी शोरूम में उपलब्ध है. 100 प्रतिशत हॉलमार्क 22 कैरेट सोने के गहने, 100 प्रतिशत कृष्णा हीरे के गहने, आजीवन पुनः खरीद की गारंटी, चांदी के बर्तन एवं पूजा उपयोगी बर्तन, सिक्के तथा चांदी एवं सोना के उपहार आइटम उपलब्ध है. सोने, चांदी के सभी जेवर नवग्रह और मोतियों से जड़े आभूषण आकर्षण का केंद्र है. ग्राहक जब डिजाइन और शुद्धता को देखते हैं. तो WELERS एक गहने नहीं कई गहनों की खरीदारी करते हैं. सौ प्रतिशत शुद्धता की गारंटी उपभोक्ताओं को दी जा रही है. यहां आधुनिक एवं परंपरागत डिजाइन के गहने मौजूद है. जो ग्राहकों के कदम इस प्रतिष्ठान की ओर बढ़ने के लिए मजबूर करती है. 29 अक्तूबर से दस नवंबर तक डायमंड मालवीय की खरीदारी पर 100 प्रतिशत मेकिंग चार्ज में छूट दी जायेगी. 
Previous Post Next Post