झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त को पत्र लिख कर राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी के रवि कुमार (आइएएस), एडीजी अभियान संजय आनंद लाठकर व आइजी अभियान सह स्टेट नोडल पदाधिकारी अमोल वीणुकांत होमकर पर गंभीर आरोप लगाये हैं. साथ ही इन्हें तत्काल पद से हटाते हुए चुनाव कार्य से मुक्त करने की मांग की है.
झामुमो के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा है कि उपरोक्त पदाधिकारी अपने पद का दुरुपयोग करते हुए चुनावी प्रक्रिया में हस्तक्षेप करते हुए भाजपा के पक्ष में काम कर रहे हैं. इनके रहते निष्पक्ष चुनाव नहीं हो सकता है. कहा कि इन्होंने सीएम हेमंत सोरेन के नामांकन को प्रभावित करने के लिए उनके प्रस्तावक मंडल मुर्मू को प्रभावित करने का प्रयास किया. यह आपराधिक साजिश के साथ आदर्श आचार संहिता का उल्लघंन है. प्रेस कांफ्रेंस में श्री भट्टाचार्य ने कहा कि 27 अक्तूबर को दोपहर एक बजे गिरिडीह पुलिस ने वाहन जांच के क्रम में एक वाहन को रोका. इसमें कई लोगों के साथ पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी व सीएम हेमंत सोरेन के प्रस्तावक मंडल मुर्मू भी मौजूद थे. इनसे उनके गंतव्य के बारे में पूछा गया. वाहन में सवार यात्रियों द्वारा कोई उत्तर नहीं देने पर वाहन को गिरिडीह पुलिस ने रोक लिया. इसके बाद ड्राइविंग सीट पर बैठा व्यक्ति किसी को फोन लगाता है. तब मुख्य चुनाव अधिकारी के रविकुमार, आइपीएस संजय आनंद लाठकर व होमकर पुलिस प्रशासन को धमकी देते हैं. कहते हैं कि उस गाड़ी को छोड़ दो. इसके पीछे क्या मंशा है, हमको नहीं मालूम.