एके-47 के साथ टीएसपीसी के तीन सदस्य गिरफ्तार

एके-47 के साथ टीएसपीसी के तीन सदस्य गिरफ्तार

झारखंड विधानसभा चुनाव में सुरक्षा व शांति व्यवस्था कायम रखने को
लेकर पुलिस-प्रशासन नक्सलियों और उग्रवादियों के खिलाफ सधन छापामारी अभियान चला रहे हैं, इसी क्रम में पलामू पुलिस ने पांकी थाना क्षेत्र के कारीमाटी जंगल से टीएसपीसी के तीन सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से एक एके-47 समेत कई हथियार और गोलियां बरामद की
हैं, मंगलवार को यह जानकारी एसपी
रीष्मा रमेशन ने प्रेस वार्ता में दी. एसपी ने बताया कि सोमवार रात सूचना मिली थी कि टीएसपीसी के उग्रवादी आक्रमण गंझू के दस्ते के तीन सदस्य हथियार के साथ पाकी के कारीमाटी जंगल में घूम रहे हैं. सूचना के आधार पर मनातू और पांको थाना की संयुक्त टीमगठित की गयी. टीम ने कारीमाटी जंगल को घेर कर सर्च अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस टीमने जंगल में एक पेड़ के नीचे तीन लोगों को बात करते हुए देखा. जब पुलिस की टीम उनके पास पहुंचनेलगी, तो वे लोग घबरा कर भागने लगे, सशस्त्र बल के जवानों ने तीनों को पकड़ लिया.
Previous Post Next Post